कहते है प्यार अंधा होता है’ और प्यार जब परवान चढ़ाता है तो वह किसी की नही सुनता। ऐसी ही घटना उत्तराखण्ड के जिला उद्यमसिंहनगर के जसपुर क्षेत्र की है जब एक इंटरमीडिएट की एक छात्रा चार बच्चों के पिता से दिल लगा बैठी।
मामला शुक्रवार की रात का है जब वह निकाह के लिए अपने प्रेमी के घर जा पहुंची। परिजनों तथा पंचायत के लाख समझाने के बाद जब वह नहीं मानी तो पत्नी ने पति को युवती से निकाह करने की इजाजत दे दी।
बता दें कि मोहल्ला जुलाहान सिंह निवासी एक युवक लेखपाल के यहां असिस्टेंट का कार्य करता है। एक वर्ष पूर्व मोहल्ला चांद मस्जिद निवासी 18 वर्षीय इंटरमीडिएट की छात्रा प्रमाण पत्र पर पटवारी की रिपोर्ट लगवाने आई थी।
तभी से युवक-युवती की आंखें दो चार हो गईं। हालांकि, उस समय युवती को पता नहीं था कि युवक चार बच्चों का पिता है। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों एक दूसरे के बिना जीने मरने की कसमें खाने लगे।
बीते दिन विवाह के लिए दोनों घर से फरार हो गए। युवती के परिजनों के विरोध के चलते मामला कोतवाली पहुंच गया। पंचायत तथा पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उस समय तो मामला निपटा दिया गया, लेकिन शुक्रवार की रात अचानक युवती युवक के घर आकर निकाह की जिद करने लगी।
परिजनों तथा पंचायत के लाख समझाने के बाद भी वह नहीं मानी। तब युवक की पत्नी ने पति को अपनी ओर से कोई आपत्ति न होने का इशारा देकर निकाह की इजाजत दे दी।
शनिवार देर शाम तक युवती के परिजन तथा पंचायत के लोग युवती को समझाते रहे। उधर, नगर में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा।
बता दें कि प्यार का मामला प्रकाश में आने पर युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता किसी दूसरी जगह तय कर दिया था। बावजूद इसके युवती प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही। ')}