चकराता तहसील के नगउ से साहिया जा रही एक यूटिलिटी गयलानी खड्ड के पास खाई में जा गिरी जिसमे 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि 17 अन्य घायल बताये जा रहे हैं। उत्तराखंड ने इस साल दुर्घटनाओं का रिकॉर्ड ही बना लिए हैहर दिन कहीं ना कहीं से दुर्घटना का समाचार चिंता का विषय बन गया है।
रविवार को जिस जगह पर यह घटना घटी वहां पर नीचे की और बड़ी खाई थी गनीमत यह रही कि सिर्फ एक पलटी खाने के बाद यूटिलिटी अटक गयी और बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया हालाँकि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 17 लोग घायल हो गए 4 लोग जो कि बुरी तरह घायल हैं उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकि घायलों को सीएचसी सहिया में भर्ती किया गया है।
घटना सुबह करीब 9 बजे की है जब चालक गययानी खड्ड के पास अचानक ही नियंत्रण खो बैठा और यूटिलिटी खाई में पलट गयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने लोगों को बहार निकाला और घायलों को अपने वाहनों से अस्पताल पहुचाया बताया जा रहा है कि मरने वाले दोनों व्यक्ति पहले ही गाडी से छिटक गए जिससे वो यूटिलिटी के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़े – कोटद्वार पौखाल-बंचुरी मार्ग पर खाई में गिरी मेक्स 2 की मौत 1 घायल ')}