संगीत और डांस हमेशा व्यक्ति के मन को तनाव से मुक्त करता है। लोग अपने कामों में इस कदर व्यस्त हो जाते हैं कि तनाव में अपने को भी भूल जाते हैं। हमारे गढ़वाली भाई लोगों के लिए दूर परदेश होटल में हो या सीमान्त क्षेत्र में कोई फौजी भाई हो उनको तो गढ़वाली गाना चाहिए ही। लेकिन कभी कभी सोशल मीडिया पर हमारे भाई बहिनों द्वारा ये प्रयास भी किया जाता है कि अपने लोगों को अपनी स्टाइल में अपनी संस्कृति की झलक से रूबरू किया जाय। ठीक इस विडियो को उसी प्रयास का नाम दिया जा सकता है।
‘चित चोरी लीगे मजाक्यों मा” इस गीत पर सुरज सैखावत व रितिका का डांस देख आप भी वाह वाह करोगे। गीत को गढ़वाली भाइयों के लिए डेडीकेट किया गया है जो कि जादातर अपनी नौकरी और व्यस्तता की वजह से काफी समय से अपने गांव नहीं आ पाए हैं। एक बार ये डांस जरूर देखें और पूरा भी देखें क्योंकि डांस बहुत मजे दार है।
आज की दिन की कुछ बड़ी खबरें-
1. देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर लालतप्पड़ में गंगोत्री चैरिटेबिल ट्रस्ट की आड़ में किडनी निकालने और ट्रांसप्लांट के धंधे में शामिल रहे लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। किडनी खोर अमित के पास 1000 से जादा सम्पति होने का खुलासा, 19 राज्यों में बिछा है सम्पति का जाल।
2. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यकर्म के दौरान एकता बिष्ट के अपमान की खबर निकली अफवाह, एकता बिष्ट से अपमान होने वाली बात से इनकार किया।
3. पर्यटन नगरी की बेटी अनुकृति गुसाईं वियतनाम में होने वाली मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में देवभूमि की परंपराओं को भी प्रमुखता से स्थान देगी। यही नहीं, अनुकृति स्टॉप द वार एंड वाइलेंस का संदेश देकर लोगों को जागरूक करेगी। वह ग्रैंड इंटरनेशनल में देवभूमि से प्रतिभाग करने वाली पहली प्रतिभागी है।
4. रूडकी में चार बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद उकसाई भीड़ ने एक महिला दारोगा को पीट दिया। यहीं नहीं कोतवाली में आग लगाने की कोशिश भी की हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज किया।
5. रन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज की थीम पर आयोजित उत्तराखंड हॉफ मैराथन में रविंद्र तिवारी और मोनिका चौधरी विजेता बने। इस मैराथन कविता कोशिश जिसे टीवी की टीवी की चंद्रमुखी चोटाला कहा जाता है ने भी सिरकत की। ')}