सोनम शाह जो कि बहुत ही गजब की डांसर हैं। सोनम शाह ने घर पर ता छुमा ता छुमा दरी… गीत पर डांस किया तो वो वायरल हो गया। सोनम के इस डांस की लोगों ने खूब तारीफ की है। सोनम अभी पढ़ाई करती हैं और उनका एक्टिंग और डांस के प्रति काफी जादा रूचि है वो मॉडल और एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।देखिये उनके द्वारा किया गया सुन्दर अभिनय में ये प्रस्तुति उम्मीद आपको पसंद आएगी सायद ये विडियो सोनम द्वारा 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर बनाया गया था।
ये करीब एक साल पुरानी विडियो है लेकिन आजकल यह विडियो यूट्यूब बार खूब वायरल हो चूका है। यूट्यूब पर इस गीत को अब तक 35 हजार लोग देख चुके हैं। वेसे इस गीत के बारे में आपको बता दें की वेसे ये गीत रेनू बाला की आवाज में गया गया है। इस गीत में प्रदीप असवाल जी का म्यूजिक है जिसे काफी पसंद किया जाता है।
यह भी देखिये-विडियो: ‘सुन बन्दोला’ इस नए गीत में डांस के सुपर ट्यूनिक अंदाज़ और खुबसूरत वादियों का लुफ्त लीजिये
वहीं इस गीत में डांस करने के स्टेप भी सोनम के अपने हैं क्योंकि इस गीत का विडियो देखने में अभी तक तो नहीं आया है। इस विडियो को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा था तो हमने कोशिश की कि आप तक भी ये मजेदार और मनोरजन से भरपूर डांस आपको भी दिखायें। अगर आपको वीडियो पसंद आये तो शेयर जरूर करें और साथ में नीचे इनबॉक्स में कमेंट भी करें-
https://youtu.be/GDABIoKY4nM
यहां आपको सोनम शाह की दूसरी भी देखा रहे रहे हैं जो कि उन्होंने कमली बांद पर किया है। कमली बांद गीत तो बहुत ही पोपुलर गीत है इस गीत पर हर कोई चाहता है कि वो भी ठुमके लगाये। सोनम शाह का यह डांस भी काफी जादा वायरल हुआ है। तो देख लीजिये ये मजेदार विडियो भी-
https://youtu.be/I8Sw-adCMF8 ')}