अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन की शानदार पारी खेल टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इसके अलावा विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली। विराट के विकेट के बाद भारतीय टीम मुश्किल में नजर आई।
केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया। 50 ओवर के बाद भारत ने सभी विकेट खोकर 240 रन बनाये इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रन बनाने होंगे। कंगारू टीम की तरफ से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जोश हेजलवुड और कप्तान कमिंस के खाते 2-2 विकेट आए। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो ओवर में 28 रन बना लिए हैं जबकि उनका एक विकेट गिर चूका है। मोहम्मद शमी ने आते ही पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने डेविड वॉर्नर को विराट कोहली के हाथों कैच पकड़ा दिया।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे विश्व कप के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में भिड़ रही हैं इससे पहले दोनों का आमना सामना साल 2003 में हुआ था जब कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले गए विश्व कप मैच के फाइनल में भारत को 125 रन से हराया था. टीम इंडिया की नजर 12 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने पर है। भारत ने आखिरी बार 2011 में विश्व कप पर कब्जा जमाया था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 28 साल बाद भारत को वनडे में विश्व विजेता बनाया था।