उत्तरकाशी के मोरी तहशील मैं फिताड़ी गॉंव के 2 सगे भाई सुपिन नदी मैं बह गए जानकारी के अनुसार बरदान सिंह और बचेंद्र सिंह दोनों भाई अपने बगीचे मैं घुमने के मकसद से नदी पार कर रहे थे पानी के तेज़ बहाव से उनका पॉंव फिसल गया और दोनों ही भाई नहीं की तेज़ धारा मैं बह गए गॉंव वालों ने खोज अभियान जारी रखा है इसके साथ ही स्तानीय पुलिस की मदद भी ली गयी गयी है
दूसरी घटना रुद्रप्रयाग की है जखोली तहशील के गॉंव गेंठाना बांगर की 2 बहिने नदी किनारे घास लेने गयी हुई थी लस्तर नदी मैं पानी का कम बहाव था लकिन जहाँ पर ये घटना हुई वहां पर तेज़ लहर थी पहले तो बड़ी बहिन लहर मैं फंस गयी और फिर छोटी भी लहर की चपेट में आ गयी बड़ी बहिन किसी तरह बाहर निकल गयी लकिन छोटी बहिन पानी मैं समां गयी घटना के दुसरे दिन लड़की के मिर्त शारीर को पानी से बहार निकाला जा सका क्योंकि पहाड़ी नदियों की लहरें जिन्दा इंसान को निचे जमीन मैं दबाये रखती हैं जिस से कई बार लांश का मिलना मुस्किल हो जाता है बड़ी बहिन को हॉस्पिटल मैं भर्ती किया गया इलाज़ के बाद उनकी स्थिति अब सही बताई जा रही है . ')}