उत्तराखंड में डेंगू का डंक लगातार गहराता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बाद भी इस पर लगाम की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। मंगलवार को राज्यभर में डेंगू के 36 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 11-11 मामले हरिद्वार और देहरादून जिले के हैं। जबकि, नैनीताल में 7 टिहरी में 5, उधमसिंहनगर और चम्पावत में 1-1 नए मामले सामने आये हैं इस तरह प्रदेश में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या तीन सौ का आंकड़ा पार कर 368 तक पहुंच गई है।
डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के माथे पर भी बल पड़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमों ने डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिन जगहों से शिकायतें आ रहे वहां टीमे भेजी गई हैं। जिला मलेरिया अधिकार शुभाष जोशी ने बताया कि जिन मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं उनका इलाज किया जा रहा है।
हरिद्वार में बढ़े मामले-
हरिद्वार जिले में लगातार लोग डेंगू के डंक की चपेट में आ रहे हैं। लार्वा फैलने से रोकने में जिला मलेरिया विभाग के साथ मुख्य नगर स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है। हालांकि अभी तक रुड़की और भगवानपुर क्षेत्र में डेंगू के मरीज सामने आ रहे थे। मगर अब हरिद्वार क्षेत्र में भी डेंगू के मरीजों के मामले आ रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि हरिद्वार जनपद के जिन मरीजों ने देहरादून के अस्तपालों में इलाज कराया है, अब जनपद हरिद्वार में डेंगू से पीड़ित 11 नए मरीज आए हैं। ')}