प्रसिद्ध लोक गायक स्वर्गीय चंद्र सिंह राही के सुप्रसिद्ध आंछरी जागर को अमित सागर ने नए अंदाज में तैयार किया है। गीत का जादू शुरू से ही लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस गीत के ओडिया सोंग को अब तक 70 लाख लोग देख चुके हैं, सोशल मीडिया, आयोजनों और कार्यक्रमों इस गीत की धूम रहती है।
नयारघाटी के सुप्रसिद्ध गढ़ लोकगायक स्व चंद्रसिंह राही को समर्पित उनके चैता की चैत्वाली गीत को यू ट्यूब व फेसबुक पर लोगो का जबरदस्त रिस्पॉस मिल रहा है।
इस गाने पर आपने कई लोगों को डांस करते देखा होगा, आपको एक और विडियो दिखा रहे हैं जो कि काफी वायरल हो रही है। आप भी इस विडियो को एक बार जरूर देखें और शेयर करके बताएं कि आपको इस गीत को वीडियो केसा लगा-
देखिए वायरल डांस की ये विडियो-
https://youtu.be/v-HQawLSPfo ')}