देहरादून के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम खेलती हुई नजर आएगी। खुबसूरत पहाड़ियों के बीच खेलने का अनुभव अफगानिस्तान को अपने घर जैसा ही होगा। देहरादून के रायपुर स्थित इस ग्राउंड को अब पूरी तरह तैयार किया गया है।
अफगानिस्तान की टीम मार्च या अप्रैल महीने में देहरादून के इस मैदान में मैच खेलेगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ शफीक ने देहरादून स्टेडियम का दौरा किया। जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि देहरादून के क्रिकेट प्रेमी जल्द ही अफगानिस्तान सहित दूसरी विदेशी टीमों को यहां पर खेलते हुए देखेंगे। आपको बता दें अफगानिस्तान को टेस्ट का टीम का दर्जा मिल चूका है और वो पहला मैच भारत के साथ 14 और 18 जून तक बंगलुरु में खेलनी जा रही है।
आपको बता दें कि देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाल ही में बीसीसीआई के अधिकारियों और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने मुलाकात की थी। जिसके बाद इस स्टेडियम का जायजा लेने के बाद यह तय किया गया कि जल्द ही अफगानिस्तान की टीम देहरादून पहुंचकर प्रैक्टिस करेगी।
अफगानिस्तान टीम को प्रैक्टिस के लिए लम्बा वक्त लगेगा इसलिए वो मार्च महीने में ही देहरादून में ढेरा बना देंगे। स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से लेस बनाया गया है। 25000 दर्शकों वाले इस स्टेडियम को सभी अन्तराष्ट्रीय मानकों के आधार पे निर्मित किया गया है देखना होगा कि आखिर कब तक इस स्टेडियम में बड़े मैच खेले जा सकेंगे। ')}