पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अजय सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं। 10 मार्च से गतिमान आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा शराब तस्करी व अन्य निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु पुनः समस्त प्रभारियों को निर्देश जारी किए।
निर्गत निर्देशों के अनुपालन में कल रात्रि साढ़े 11 बजे के आसपास नियमित चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि द्वारा गंगानगर के पास सामने से आते हुए वाहन सं0 UK 13 CA 0560 बोलेरो कैम्पर को रोककर चेक किया गया तो पाया वाहन में कुछ पेटियां रखी गई हैं, जिन्हें खोलने पर देखा कि उन पेटियों में शराब की बोतलें हैं।
ज्ञात हो कि आदर्श आचार संहिता के उपरान्त अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कुल 14 प्रकरणों में 15 अभियुक्तों के कब्जे से लगभग रूपये 1,82,800 कीमती 457 अवैध शराब की बोतलें बरामद की जा चुकी हैं। जनवरी 2019 से अब तक करीब ₹ 4,52,000 कीमती कुल 1130 अवैध शराब की बोतलें बरामद की गयी हैं।
गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण-
1- प्रह्लाद सिंह पुत्र श्री मंगसीर सिंह निवासी ग्राम धारकोट, चौकी मयाली, थाना रुद्रप्रयाग, जिला रुद्रप्रयाग।
2- प्रेम सिंह पुत्र श्री चन्द्र सिंह निवासी ग्राम धारकोट, चौकी मयाली, थाना रुद्रप्रयाग, जिला रुद्रप्रयाग।
3- अर्जुन सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह निवासी ग्राम धारकोट, चौकी मयाली, थाना रुद्रप्रयाग, जिला रुद्रप्रयाग।
पुलिस टीम का विवरण-
1- थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि श्री रविन्द्र कुमार
2- आरक्षी मनीष
3- आरक्षी अमित