रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि में हुई आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस तेजी से कार्यवाही कर रही है अब तक तीन मुकदमे पंजीकृत हुए हैं पुलिस सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैलाने वाले और सोशल साइटों की मोनेटरिंग कर अफराध में सामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है
आपको बता दें की शुक्रवार को एक भ्रामक व झूटी खबर के वायरल होने के बाद अगस्त्यमुनि में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया और क़ानून व्यवस्था को बुरी तरह प्रभवित किया गया जिसके बाद जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने खुद सोशल मीडिया पर विडियो के माध्यम से स्थिति को किसी तरह नियंत्रण में किया पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने भी जनता से शान्ति बनाने की अपील की।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल हुई एक आधी सच्ची झूठी खबर ने अगस्त्यमुनि की शांत फिजाओं में सांप्रदायिक जहर घोल दिया। हजारों आक्रोशित छात्र छात्राओं, व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों का सैलाब सड़कों पर उतर आया। हजारों की संख्या में भीड़ ने अगस्त्यमुनि से बेड़ूबगड़ तक जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस की व्यवस्था चाक चैबंध न होने से अनियंत्रित भीड़ ने न केवल समुदाय विशेष की पन्द्रह से अधिक दुकानों में तोड़ फोड़ की, बल्कि आठ से अधिक दुकानों को आग के हवाले कर दिया।
बाद में प्रदर्शनकारियों ने थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शनकारी आरोपियों को उनके हवाले करने की मांग कर रही थी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें रोका। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने तथा महिला अस्तित्व विरूपण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
पुलिस ने इस मामले में तीन अभियोग में मुकदमे दर्ज किये हैं पहला तो घटनाक्रम की मुख्य वजह लड़की से छेड़-छाड़ मामले में मेहकार सिंह पूत्र शिवचरण सिंह ग्राम नवादा थाना गजरौला, जिला अमरोहा यूपी, सोनिक कुमार पुत्र रकम सिंह ग्राम रोहालकी, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार तथा शिण्टू पुत्र समरपाल ग्राम शेरपुर, थाना धनौरा, जिला अमरोहा, यूपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भ्रमात्मक खबर और झूटी खबर फैलाने वालों लोगों के नाम भी सामने आ चुके हैं जबकि अभी भी पुलिस कई नामों को इसमें सामिल कर रही है। साथ ही आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले आजरक तत्वों को भी पुलिस पकड़ने में जुटी है कुछ लोग गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं।
')}