गब्बर सिंह कैम्प में चल रही सैनी की भर्ती में एक बार फिर उत्तरप्रदेश के मुन्नाभाई पकडे गए हैं, ये सभी लोग उत्तराखंड का फर्जी आधार और मूल निवास प्रमाण पत्र बनाकर उत्तराखंड में सेना में भर्ती होने पहुंचे थे, लेकिन उनकी ये कोशिश कामयाब नहीं हो सकी।
भर्ती के आठवें दिन ये सभी लोग धरे गए हैं, कुछ मुन्ना भाई दौड़ में भी पास हो गए थे लेकिन जब सेना ने अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की तो मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद अधिकारीयों ने यह सुचना उच्चअधिकारीयों को दी।
जब युवकों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उन्होंने सच्च उगला, उन्होंने बाताया कि एक दलाल ने उन्हें सेना में भर्ती कराने का लालच दिया था। जिसके लिए दलाल ने उनसे भर्ती से पहले रुपए भी लिए थे। फिलहाल सभी फर्जी अभ्यर्थियों से पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि पिछली बार की भर्ती में भी सेना ने 8 मुन्नाभाई को पकड़ा था, जिन्हें दलालों ने अपने जाल में फंसाकर उत्तराखंड का फर्जी आधार और मूल निवास बनाकर दिया था। लगातार हो रहे इस तरह के फर्जीवाड़े से सेना सतर्क है जिसकी वजह से एक बार इन लोगों की कोशिश नाकाम हो गयी।
ऐसे में सेना युवकों से भी दलालों से लगातार सचेत रहने को कहती है लेकिन कई बार युवा इस तरह के झांसे में फंस जाते हैं, कुछ युवा समझते हैं कि उत्तराखंड से जल्दी फ़ौज में भर्ती हो जाऊंगा इस तरह से वो दलालों के चुंगल में फंस जाता है। फिलहाल पकड़े गए युवाओं के नाम और उनके सभी दस्तावेजों को उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश की सेना जोनों में भेज दिया गया है। ')}