उत्तराखंड में मंगलवार का दिन हादसों के नाम रहा, एक के बाद एक दर्दनाक हादसों से चीख पुकार मच गई । बदरीनाथ हाईवे पर यात्रियों की बस के ऊपर पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर गिर गया। जिससे सात यात्रियों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा लामबगड़ में आज सुबह नौ बजे हुआ। एसडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में लगे हैं। फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि यात्री कहां के हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अभी पांच लोगों के बस से निकाला गया है। आठ लोग बस के अंदर फंसे हुए हैं। यह बस बदरीनाथ से लौट रही थी।
वहीं, टिहरी के प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे एक मैक्स वाहन कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। मैक्स वाहन बच्चों को लेकर स्कूल मदननेगी नेगी जा रहा था , घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन,SDRF टीम मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया, हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 8 बच्चे घायल बताये जा रहे हैं । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर घायल बच्चों को एयर लिफ्ट कर देहरादून भेजा जा रहा है मैक्स वाहन में 17 बच्चे सवार थे। सूचना पर आसपास के लोग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर घायल बच्चों को खाई से बाहर निकाला गया और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
