गायक मिलन आजाद का गाया गीत ‘चन्द्रिका चन्द्रिका मेरी चन्द्रिका’ youtube पर रिलीज हो गया इस गीत को आप “श्री फिल्म आर्ट” चेनल पर जाकर भी देख सकते हैं। युवा गायक मिलन आजाद “उत्तराखण्डी ” का यह गीत बहुत ही मनमोहक है आप सब से अनुरोध है कि इस सुन्दर उत्तराखण्डी वीडिओ गीत को बहुत प्यार दें।
इस गीत में निर्देशक अंकुश सकलानी जी ने किया है संगीत रणजीत सिंह का है। इस गीत के प्रभाकर पन्त और मनीषा पंवार ने सुन्दर एक्टिंग की है। इसके गीत में ऋषिकेश के मनमोहक नज़ारे दिल छू जाने वाले हैं।
इस महीने में लोगों को आने वाले कई गीतों के रिलीज होने का इन्तजार था जिसमे चन्द्रिका वाला गीत देखने के लिए लोगों में उत्सुकता भी देखि गयी। इस विडियो को हम आपको नीचे दिखाने जा रहे हैं, अगर आपको ये विडियो पसंद आये तो आप इसे शेयर जरूर करें। गीत को youtube पर देखने के लिए shre film arts चैनल पर जाकर इस गीत को देख सकते हैं विडियो देखिये-
वीडियो यहां देखें-
https://youtu.be/4SL_MKt280o ')}