इस साल आये विभिन्न परीक्षा परिणामो में प्रदेश की बेटियों ने खूब नाम कमाया है देशभर में भी उन्होंने प्रदेश का नाम ऊँचा किया है और साथ ही अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया आइये जानते हैं उनके बारे में-
1. राशि शर्मा- क्लैट में ऑल इंडिया में 159वीं रैंक हासिल करने वाली दून की राशि शर्मा ने अब एक और कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है राशी ने गत वर्ष 96.6 अंक प्राप्त कर 12वीं की परीक्षा उत्तीण की थी
2. आयशा रावत- उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा ने प्रथम स्थान हासिल करनी वाली छात्रा हैं रुद्रप्रयाग जिले के गौरी मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज विजयनगर अगस्त्यमुनि की 10वीं की छात्र आयशा हाईस्कूल में 98.40 फीसदी अंक प्राप्त कर उत्तराखंड में टॉप रही आयशा के पिता यशवंत रावत की पोखरी में परचून की दुकान है। उनकी माता गृहणी हैं।
3. पंखुड़ी सक्सेना- दून की पंखुड़ी सक्सेना का चयन राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआइडी) के लिए हुआ है। वह उत्तराखंड से चयनित एकमात्र छात्रा हैं। अहमदाबाद स्थित राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान की पूरी एशिया में धाक है। पंखुड़ी ने एशियन स्कूल से गत वर्ष 97.4 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास की थी।
4. नमामि बंसल- तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थित लाला लाजपत राय मार्ग निवासी नमामि बंसल ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2016 में देश में 17वां और प्रदेश में पहला मुकाम हासिल किया है।
5. वत्सला शुक्ला- सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में देहरादून की वत्सला शुक्ला ने उत्तराखंड टॉप किया है। वत्सला ने कुल 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं। अंक प्रतिश्त 98.4 फीसदी रहा।
6. एस दीप्ति- काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) आईसीएसई और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट 12वीं में देहरादून के सीजेएम (कन्वेंट जीसस मैरी स्कूल) की एस दीप्ति ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया उनका प्रदेश में पहला स्थान रहा. ')}