आँखों को नाम कर देने वाला कन्या भूर्ण हत्या पर आधारित गीत “हे बाबा जी किले मारयूं मैं” बुधवार को youtube पर रिलीज़ हुआ डॉ हरक सिंह रावत जी माननीय केबिनेट मंत्री जी द्वारा देहरादून में ये गीत लांच हुआ गीत को प्रीतम भरतवाण जी ने लिखा है और प्रीतम भरतवाण जी ने ही इस गीत को अपनी मधुर आवाज दी है
गीत की खास बात यह है की गीत को बोल सटीक अंदाज़ में फिरोये गए हैं एक-एक लहजा आँखों को नाम करने वाला है उत्तराखंड के दृष्टिकोण से ये गीत इसलिए ख़ास है क्योंकि उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही कन्या भूर्ण हत्या चिंता का विषय है लिहाज़ा जनता के बीच जागरूकता की जरूरत है सायद लोग इस दर्द को गीत के माद्यम से समझ सकें youtube से लेकर सोशल मीडिया फेसबुक पर इस गीत की खासी तारीफ़ की जा रही है
इसके साथ साथ इस गीत में कलाकारों की स्पष्ट भूमिका भी काफी काबिले तारीफ है रेखा आनंद बिष्ट ने माँ की भुमिका में शानदार रोल निभाया इस गीत की एक खास बात यह है कि इस गीत में उनकी बेटी की भूमिका में खुद उनकी बेटी वंशिका बिष्ट जी हैं वंशिका ने उस किरदार को बहुत ही सुन्दर अंदाज में निभाया है उनकी ये पहली विडियो है और इस बाल कलाकार ने बता दिया कि वो उत्तराखंड के आने वाले भविष्य की एक उभरती कलाकारा हैं सोशल मीडिया पर लोगों ने वंशिका को उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी
विडियो यहाँ देखें-
https://youtu.be/IrNKEq2AMy4 ')}