जिला पंचायत की और से हरिद्वार तहसील के बाहर दूसरी मंजिल पर 26 दुकानों का निर्माण कर आवंटन किया गया था भगवानपुर में भी 14 दुकानों का निर्माण कराते हुए आवंटन किया गया दुकानों के आवंटन में धांधली और जिला पंचायत में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शासन में शिकायतें की गई थी। शासन ने जिलाधिकारी दीपक रावत को शिकायतों की जांच सौंपी
शुक्रवार को डीएम दीपक रावत पहले जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे और आवंटन की पत्रावलियां तलब करते हुए जानकारी जुटाई। बाद में तहसील के बाहर दुकानों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। यहां एक दुकान पर प्रोपर्टी डीलर का बोर्ड लगा देख डीएम हैरान रह गए प्रचार देख डीएम ने बोर्ड पर लिखे गए मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा।
एजेंट ने दुकान की कीमत 15 लाख बताई। जांच की शुरूआत में ही जिला पंचायत से सस्ती दुकान लेकर महंगी बेचने की शिकायत सही पाई गई है नियमानुसार जिला पंचायत से दुकान लेकर उसकी खरीद फरोख्त नहीं की जा सकती . जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि दुकानों के आवंटन में धांधली और अनियमित्ताओं की जांच शुरू कर दी गई है। शुरूआती तौर पर गोलमाल की बात सामने आई है। जांच के बाद रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।
')}