वारदात पे वारदात और देहरादून के बिगड़ते हालात. कहीं सरेआम हत्या तो कही सरेआम देह व्याप्यार का घिनोना धंधा आखिर इस शहर पर किसकी नजर लग गयी है जिस शहर के हाव भाव देख यहाँ पर लोग अपने बच्चों का भविष्य देख रहे हैं उस शहर में ये क्या हो रहा एक हप्ते में ही उत्तराखंड में एक के बाद एक बड़े सेक्स रेकैटों का भंडाफोड़ हो रहा है .
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने वन विहार स्थित मकान पर पुलिस ने छापेमारी कर बड़े सेक्स रेकैट का भंडाफोड़ कर दिया मकान ने 2 दलालों और 2 ग्राहकों के साथ 19 लड़कियों को भी पकड़ा गया इस रेकैट का संचालक राबर्ट निवासी राजपुर रोड देहरादून अभी भी फरार बताया जा रहा है लड़कियों के मोबाइल से कई नामी लोगों के नंबर बरामद हुए हैं पुलिस जांच में जुटी है
पुलिस के मुताबित ग्राहकों की बुकिंग पर देहरादून, यूपी और दिल्ली से लड़कियां आती थी। पुलिस ने रैकेट में पकड़ी गई सभी लड़कियों को उनके परिजनों के सोंप दिया है इनमें अधिकतर लड़कियां शहर के कॉलेजों में पढ़ने वाली हैं लड़कियों ने बताया कि वे दून के कॉलेजों में पढ़ती हैं। गर्मियों की छुट्टियां में खर्चे पुरे करने के लिए वो ये काम किया करती हैं बताने सर्मिन्दिगी महसूस होती है कि लड़कियों को व्हाट्सएप पर ग्राहक का फोटो भेजा जाता था ')}