उत्तराखंड की सीमा से लगे नेपाल के डडेलधूरा में एक बस के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो भारतीय नागरिकों समेत छह लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 20 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना की वजह ओवरलोडिंग बताया जा रहा है । जानकारी के अनुसार एक बस सवारियों को लेकर धनगड़ी से बझांग के लिए निकली थी लेकिन बुधवार सुबह डडेलधूरा जिले के गन्यानधूरा के पास बस 200 मीटर नीचे गिर गई।
दुर्घटना में बिहार (भारत) के मोहम्मद नासिर(25), मोहम्मद गुलजार (18) जिला पटियारी बिहार, बझांग के धन बहादुर घर्ती (44), गापा पांच के नरेंद्र गुरुधामी (25), गापा की ही हरुली बोहरा, तल्लकोट पांच की कलसी देवी (55) की मौके पर ही मौत हो गई। बस में 40 यात्री सवार थे, दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति ने बताया कि बस में 32 यात्रियों की बजाय 40 यात्री सवार थे, साथ ही बहुत ज्यादा व्यापारिक सामान भी लदा था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।
')}