प्रदेश के निवासियों के लिए राज्य सरकार खुसखबरी लेकर आई है। प्रदेश के 13 जिलों में 13 नए पर्यटन स्थल विकसित किये जायेंगे। पहले चरण में सरकार प्रत्येक जिले में एक पर्यटन स्थल की सुन्दरता और नव निर्माण के लिए कार्य करने जा रही है। इस से ना सिर्फ पर्यटन स्थल की सुन्दरता से पर्यटक खुश होंगे बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने पत्रकार वार्ता में बताया मुख्यमंत्री जी कृषि, वन्य जीव सरक्षण, और पर्यटन को लेकर व्यापक स्तर पर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा सीएम त्रिवेंद्र किसानों की समस्या को गंभीरता से ले रहे हैं और पर्यटकों का भी ख्याल रख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गांधी जी कोसानी को भारत का स्विटज़रलेंड कहा था, सोचिये यदि 13 जिले में 13 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा तो स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ साथ सरकार की आय भी बढ़ेगी, और मुख्यमंत्री जी का जो लक्ष्य भी यही है कि वो पहाड़ के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे।
उन्होंने बताया कि वहीं इसके अलावा शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार की दिशा में भी तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान की आय को दुगना करने के लिए एक अक्टूबर को किसान कल्याणकारी योजना का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर भी अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के सामने रखकर उसपे ठोस रणनीति बनाकर कार्यवाही की जायेगी। ')}