आशीष चमोली के गीत ‘सोंगू नि होंदू’ को यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। 24 जनवरी को रिलीज हुए इस गीत को अब तक 517,238 लोग देख चुके हैं। इस मौके पर आशीष चमोली ने गीत को देखने वाले तमाम दर्शकों को धन्यबाद किया है। उन्होंने बताया कि गीत को लेकर कई दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं जो कि हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं। भविष्य में नए-नए अंदाज में गढ़वाली गीत आते रहेंगे, ‘सोंगू नि होंदू’ गीत को टिकटॉक समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग देख रहे हैं। दरअसल, शानदार वीडियोग्राफी, दमदार एक्टिंग और जबरदस्त शब्दों का मिश्रण इस गीत में किया गया है। ये ही वजह है कि गीत को बेहद पसंद किया जा रहा है। यमनजीत मंगोली का संगीत गजब का है। एक्टिंग में आशीष चमोली और वंशिता डोगरा की हर कोई तारीफ कर रहा है।