‘मैं कैन लगाई लगे बाडुली’ की अपार सफलता के बाद पम्मी नवल जी का नया गाना ‘आमे डाली’ लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। गीत में वो सार है जब कोई लड़की अपने मायके में शादी के समय में आम की डाली लगा के जाती है और जब उस आम पे फल लगते हैं तो उसका मन काफी खुश होता होगाv आप यूं समझ लीजिये जिसने भी शादी के वक़्त अपने मायके में वृक्ष रोपण किया होगा उन्हें अपने मायके और पेड़ की याद आती होगी और इस याद में ये गाना परफेक्ट बैठता है।
पहाड़ों पर शादी के बाद अपने मायके जाने के लिए कभी तो पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ने से समय नहीं मिल पाता। वहीं कभी मायका इतना दूर रहता है कि बहुत समय बाद मायके जाने की बात हो पाती है। ऐसे में पहाड़ी महिला के लिए तेरी खुद तेरु सारु वाला मामला हो जाता है इस स्थिति में वो उन बातों को याद करते हैं जिन्हें वो पहले अपने मायके में किया करते थे।
इसलिए उत्तराखंड के गायक कलाकारों से इस पीड़ा का अपने गानों के माध्यम से हमेशा ही आवाज दी। कई तो इन गानों को सुनकर ही रो पड़ते हैं जो हम आपको विडियो दिखा रहे हैं वो भी थोडा ख़ुशी वाला तो थोडा खुदेड है गीत को के.एल.टम्टा जी ने लिखा है संगीत आशीष नवल जी का है इस गीत में कलाकार की भूमिका में हैं खुबसूरत अभिनेत्री शालिनी सोन्द्रियाल। उत्तराखंड की खुबसूरत वादियों में गीत को फिल्माया गया है गीत youtube पर सुपरहिट जा रहा है।
यह भी देखें-एक मिलियन ब्युज़ की लिस्ट में सामिल हुआ ‘मैं केन लगाई बाडुली’ विडियो गीत
वीडियो यहां देखें-
https://youtu.be/USkBQhSTgzM ')}