जी हाँ ऋषिकेश से पौड़ी मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है और वकायदा मेट्रो में गढ़वाली भाषा में आपको स्टेशन की जानकारी भी मिलेगी चौंक गए ना ? दरअसल stroll india नाम के youtube चेनल पर एक गढ़वाली विडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद आपको हंसी भी आएगी और साथ ही आप ये भी सोचेगो कि काश ऐसा होता।
जब हमने विडियो देखा तो लोट पॉट हो गये। सायद ऐसा कभी हो कि मेट्रो में गढ़वाली भाषा का स्तेमाल हो लेकिन ये एक ट्रोल तो बन ही सकता है। तो कुछ कलाकार लोगों ने इसका ट्रोल बना डाला जिसमे आपको बताया जाता है कि आप विडियो देख लीजिये हम बता देंगे तो फिर वीडियो देने का क्या फायदा है विडियो नीचे दी गयी है-
यह भी देखें-न्यू रिलीज़ ‘हे चंद्रा’ सुरेन्द्र सेमवाल की आवाज में ये विडियो गीत देखें
यह भी देखें- नरेन्द्र सिहं नेगी जी का आने वाला ये गाना है बडा ही मजेदार
और देखिये-ये 10 गढ़वाली जोक्स आपको हंसा हसां के मार देंगे।
वीडियो यहां देखें-
https://youtu.be/Vj064N61cZ0