भारत में रहने वाला हर एक व्यक्ति भारतीय है और हर किसी के दिल में अपने देश के लिए प्रेम होता है हालाँकि भारत में आज बड़ा तबका ऐसा है जो या तो पैसे के लिए देश बेच रहे हैं या फिर देश की मिटटी में पल बढकर पाकिस्तान के गीत गाते फिरते हैं। आखिर कब लोगों के मन में सच्ची देश भक्ति की भावना आएगी ये विडियो उन लोगों के मुह पर जोरदार तमाचा है जो लोग देश भक्ति का दिखावा तो बहुत करते हैं। लेकिन उनके अन्दर या तो पाकिस्तान समाया है और या तो पैंसा।
कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो भारत माता जी जय नहीं बोलेंगे, भारत का राष्टगान नहीं गायेंगे, और भी कुछ पता नहीं इस देश में देशभक्ति दिखावे के लिए ही बच गयी है। अगर भारत जैसे विशाल देश में एकता दिखे तो भारत पर कोई नजर उठाकर देखने की हिम्मत भी नहीं कर सकता।
देशभक्ति का जज्बा यह नहीं होता है कि सिर्फ बोर्डर पर दुश्मन से लड़ पड़े देश भक्ति तो वह भी कहलाती है कि आप उस देश की मर्यादाओं का कितना सम्मान करते हो तिरंगा जो कि हमारा राष्ट ध्वज है उसका कितना मान रखते हो, राष्टगान जो कि हमारा राष्टगीत है उसका कितना सम्मान करते हो। हर किसी के दिल में एक जज्बा हो पैसा नहीं है मेरे लिए बड़ा, मेरे लिए तो मेरा देश बड़ा है जय हिन्द।
विडियो जरूर देखें – कलाकार- आशीष चमोली युवा कलाकार अच्छी भूमिका निभाई है। विडियो अच्छी लगे तो जय हिन्द लिखना ना भूलें-
https://youtu.be/eevNhH3NjiI ')}