उत्तराखंड के इतिहास में सबसे सुपरहिट वीडियो गीत फ्योंलड़िया आपने देखा ही होगा, फ्योंलडिया सोंग में आन्या बिष्ट (Aanya Bisht) ने एक्टिंग की थी, इस से पहले भी आन्या ने कई गढ़वाली कुमौनी गीतों में अभिनय किया था लेकिन फ्योंलडिया वीडियो गीत के बाद उन्हें मुख्य रूप से पहचान मिली।
आन्या बिष्ट अभी अपने आने वाले नये गाने की सुटिंग व्यस्त हैं ये गाना किशन महिपाल जी का एक और धमाकेदार प्रस्तुति माना जा रहा है, जब यह गाना आऐगा तो हमे इस गाने में एक बार फिर आन्या की खूबसूरत आदायगी देखनी को मिलेगी।
आपको बता दें कि इससे पहले वो बहुत से पहाडी बहुत गीतों मे नजर आ चुकी हैं अब्बू रावत जी के साथ हौंसिया मेरी पराणी गाने मे भी उनकी ऐक्टिंग काफी पसन्द की गयी थी।
इसके अलावा फूंलो की फुलार स्याली वाले गाने मे भी उन्होने बहुत अच्छा काम किया है। इसके अलावा ‘तुम्हारा बगैर सच्ची अब नि जिंयोंदू’ गाने मे इन्होने बहुत खूब डांस किया।
आन्या जितनी खुबसूरत हैं उतनी ही बेहतरीन अदाकारा भी हैं, अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा में तो वो कमाल की दिखती हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।
आन्या ने अपनी एक्टिंग के दम पर उत्तराखंडी सिनेमा में अपनी पहचान बना ली है, हम आपको उनकी कुछ लेटेस्ट तसवीरें दिखा रहे हैं जिसमे वो पारम्परिक वेशभूषा में खुबसूरत गढ़वाली लड़की दिख रही हैं। फिलहाल उनके फेंस को उनके अगले गीत का बेसब्री से इंतज़ार है।
')}