उत्तराखंड के संगीत को नए अंदाज में देश से लेकर विदेश तक पहचान दिलाने वाले गायक कलाकार अमित सागर का नया वीडियो ‘बांद नि दिख्ये’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। पहले से ही सुपरहिट इस गीत के वीडियो को काफी लोग देखना चाहते थे, लेकिन अब वह इन्तजार खत्म हो चूका है और वीडियो आपके सामने है।
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में शूट किये गए इस वीडियो में पूजा रावत और तरुण कनवाल ने जबरदस्त एक्टिंग और डांस का जलवा बिखेरा है, तरुण पहली बार गढ़वाली गीत में एक्टिंग कर रहे हैं और उनकी एक्टिंग औरडांसिंग स्टाइल अलग ही है। लोग उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दूसरी और एक्ट्रेस पूजा रावत ‘चैत की चैत्वाल’ और भी कई सुपरहिट गीतों में अभिनय कर चुकी हैं। इस गीत में भी उन्होंने एक बार फिर अपने हुन्नर का लोहा मनवाया है, इस वीडियो में खास तौर पर कलाकारों की तारीफ की जा रही है, लोकेशन भी जबरदस्त है। गाना सुपरहिट है.. आप भी यह वीडियो जरूर देखें-
')}