उत्तराखंड में पारम्परिक गीत-संगीत का अलग ही महत्व है, जितना गीत पारम्परिक होता है उतना डांस भी..जब लोग अनेक अनेक धुनों पर अनेक प्रकार के मंडाण लगाते हैं तो देखने वाले देखते ही रह जाते हैं। यूट्यूब पर रिलीज होते ही गढ़वाली मेसअप डीजे सोंग ने धूम मचा दी है। यकीन मानिए आप भी सुनेंगे तो झूम उठेंगे।
रूहान भारद्वाज एक बार फिर आपके लिए खूबसूरत प्रस्तुति लेकर आये हैं, दरअसल, यह करिश्मा शाह द्वारा गाया गया एक मेसअप नॉन स्टॉप वीडियो है, जिसमे संगीत रूहान भरद्वाज और गुंजन डंगवाल ने दिया है, एक बार आप भी यह वीडियो जरूर देखें, इस वीडियो को 36 घंटे में करीब 4 लाख लोग देख चुके हैं, यह एक न्यू इयर धमाका वीडियो है- 🔥🔥 ❤️❤️ 🔥🔥