हिल्लीवुड म्यूजिक की दुनिया में इन दिनों रुहान भारद्वाज और करिश्मा शाह की जोड़ी धमाल मचा रही है। इनके एक बाद एक नए गाने लोगों को दिलों में जगह बना रहे हैं। शादी-पार्टी में तो बस इन्ही के गाने छाये हुए हैं। इस जोड़ी का एक और नया डीजे गीत ‘भेजी की बरात मा छपौडी नाचा’ रिलीज हुआ है।
मात्र 12 घंटे में ही यू-ट्यूब पर इस गीत को 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कई लोग गीत को शेयर कर रहे हैं। हजारों की संख्या में गीत पर कमेंट भी आ चुके हैं जिसमे लोग रुहान भारद्वाज, करिश्मा शाह और रैपर सिंगर उदय रावत की भी तारीफ कर रहे हैं।
गीत को सुनकर आपका भी झूमने का मन करेगा यानी कि डीजे के लिए एक और परफेक्ट गीत इस जोड़ी ने दिया है। गीत को रुहान भारद्वाज और करिश्मा शाह ने ही कम्पोज किया है, बोल ओपी भरद्वाज और करिश्मा शाह ने लिखे हैं। गीत रुहान भारद्वाज के ऑफिसियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, आप भी जरूर देखें-
')}