चंद्र सिंह राही जी का गीत और गायक स्वर्गीय पप्पू कार्की, संदीप सोनू और कल्पना चौहान की आवाज में मशहूर गीत ‘फ्वां बाघ रे’ गीत यूट्यूब पर नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है, दुःख की बात है कि आज हमारे बीच पप्पू कार्की जी नहीं रहे, लेकिन उनकी आवाज आज सबकी जुबान पर है। नीलम कैसेट द्वारा 12 जुलाई 2019 को रिलीज किये गए इस गीत को अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, 30,575,024 यानी 305 लाख लोग ये गीत देख चुके हैं वो भी इतने कम समय में।
गीत की पॉपुलैरिटी को देखते हुए लगता है कि चंद्र सिंह राही जी के बोल एक बार फिर युवाओं को पहाड़ी संगीत की और खींच लाये हैं। गीत नए गायक कलाकारों ने जरूर गाये हैं लेकिन चंद्र सिंह राही जी ने उस वक्त ही इन गीतों में मिठास घोल दी थी। जो आज भी लोगों की जुबान से हटते ही नहीं हैं। उत्तराखंड के लिए यह 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज जुटाने वाला पहला गीत है, यह सिर्फ MP3 गीत है लेकिन पूरी दुनिया में इसके संगीत को पसंद किया जा रहा है इसकी पॉपुलैरिटी का कोई जवाब नहीं है।