नमस्कार! रैबार उत्तराखंड के hillywood सेक्शन में आपका स्वागत है। लॉकडाउन 4 चल रहा है और हर वक्त कोरोना की खबरें हमारे दिल और दिमाग जगह बनाती जा रही हैं। संगीत और मनोरंजन की खबरें तो गायब ही हो गई हैं, लेकिन हम आपके लिए hillywood से जुडी हर जानकारी पहुंचा रहे हैं। कौन सा गीत रिलीज हुआ है और कौन सा गीत धमाल मचा रहा है हर तरह की जानकारी हम आपको यहां देते रहते हैं।
पिछले 26 अप्रेल को रिलीज ‘काजल-काजल’ गीत को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा है। 20 दिन में ही गीत को 6 लाख लोग देख चुके हैं। इस गीत में मधुसुधन नौटियाल और अनिशा रांगड़ ने अपनी आवाज दी है इसमें अजय सोलंकी और दिव्या नेगी ने अभिनय किया है। गीत में गढ़वाली रैप का भी इस्तेमाल किया गया है। वीडियो के बीच में डांसर सुन्दर और विजय भी अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं।
आप से अनुरोध है कि आप भी एक बार यह गीत जरूर देखें, यह आपके ऊपर है कि आप उसे पसंद करते हैं या नापसंद करते हैं आपके किसी भी तरह के सपोर्ट से कलाकारों का मनोबल ऊँचा होता है। वीडियो अच्छा लगे तो शेयर करें-