उत्तराखंड की बेटी व फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला उत्तराखंड की ब्रांड एंबेसडर बनना चाहती है। उसका सपना है कि वह अपने राज्य के विकास के लिए बेहतर कार्य करूं हर किसी प्रदेश की बेटी चाहती होगी की वो अपने सफलता के साथ अपने प्रदेश को भी जोड़े रखे उर्वशी हमेशा से अपने संस्कृति से जुडी रहती हैं फिलहाल वो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं उनकी इच्छा है कि वो उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में नया मुकाम दें.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यहां की सरकार ने क्रिकेट स्टार विराट कोहली को बांड एंबेसडर बनाया है। मुझे लगता है कि विराट से ज्यादा उन्हें उत्तराखंड की समझ है। वह यहीं के परिवेश में पली बढ़ी है। यदि उसे यहां की बांड एंबेसडर बनने का मौका मिलता है तो वह क्षेत्र में पर्यटन के विकास व पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करेगी। उर्वशी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को शूटिंग व पर्यटन के लिए आकर्षित किया जा सकता है। ')}