मशरूम लेडी के नाम से देश भर में मशहूर दिव्या रावत का नया कारनामा आपको चौंका देगा 11000 फुट की ऊंचाई पर पैदा होने वाली कीड़ा जड़ी अब देहरादून में उगने लगी है। ये कीड़ा जड़ी एक खास किश्म की जड़ी बूटी है। यह जड़ी अभी तक थाईलेंड, चीन, कोरिया और बेयतनाम में मिलती है। यह कीड़ा जड़ी इतनी महंगी है कि आप इस बात से अनुमान लगा सकते हैं कि इसका 1 टुकड़ा भी 5 हज़ार से 10000 रूपये में बिकता है। कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड में कीड़ा जड़ी का अवैध व्यापार कर रहे लोगों को पुलिस ने दबोच लिया था।
कीड़ा जड़ी का इस्तेमाल शक्ति बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह फेफड़ों और किडनी के उपचार के लिए जीवन रक्षक दवाई के लिए इस्तेमाल की जाती है। जादातर रूप से इसका इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवाईयां बनाने में किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2 लाख रूपये किलो है।
दिव्या रावत ने इस जड़ी को व्यवसाय का रूप दे दिया है। इस कार्य की शुभारम्भ से पहले वो थाईलेंड से प्रशिक्षण लेकर लौटी हैं। और अब उन्होंने देहरादून मथोरावाल स्थित अपनी लैब में 500 डिब्बों में 18 से 22 डिग्री सेल्सियस तापमान पर उगने के लिए रखा है। इसके बाद उन्हें 2 हप्ते में ही बहुत अच्छा रिजल्ट मिल रहा है उनका कहना है कि यह अगले 2 हप्ते में पूरी तरह तैयार हो जायेगी। उनका मानना है कि व्यवसायिक उत्पादन के लक्ष्य से ये पहली लेब है नहीं तो अभी तक इसे वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए ही सिर्फ लेब में उगाया जाता था या तो फिर इसे ऊँची ऊँची पहाड़ियों पर ढूँढ के निकला जा सकता है।
इस काम की कामयाबी अब उनके पैरों पर है। भारत की कई दावा कम्पनियों ने पहले ही जड़ी को खरीदने के लिए उनसे संपर्क भी बना लिया है। दिव्या रावत इस मसरूम उत्पादन के माद्यम से हजारों लोगों को रोजगार से जोड़ चुकी हैं देश और प्रदेश की और से उन्हें अनेकों सम्मान से समानित किया जा चूका है। वो आधुनिक युग में ना सिर्फ महिलाओं के लिए रोल मोडल हैं बल्कि कई युवाओं के लिए भी मिसाल हैं जो कि अपने दम पर कुछ कर गुजरने की चाह रखते हैं ।
यह भी पढ़ें- अमेरिकन सेफ्रोंन और स्टोबेर्री की उन्नत खेती रंजना रावत की मेहनत रंग लाई ')}