देहरादून में हुई एटीएम क्लोनिंग द्वारा अकाउंट साफ़ करने की वारदात को अंजाम देने वाले साइबर क्रिमिनल अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। आरोपियों की पहचान भी हो चुकी है जिसमे बताया जा रहा है कि रामवीर सिंह और जगमोहन सिंह निवासी हरियाणा के इस टीम में सामिल थे। 3 आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम उनकी गर्दन तक भी पहुँच चुकीहै। पुलिस के मुताबित चोरी की इस वारदात में निकाले गए 30 लाख की वजाय 34 लाख रूपये की रिकवरी हो चुकी है।
अब सिर्फ क्रिमिनल को पकड़ कर उन्हें सबक सिखाने का समय नजदीक है खुलेआम क़ानून को अंगूठा दिखाने वाले इन सातिरों ने यह नहीं सोचा कि आखिर क़ानून के हाथ सबसे लम्बे होते हैं। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीमों ने देहरादून, जयपुर और दिल्ली में एटीएम की जांच की, जांच अभी भी चल रही है। जबकि तक पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक पूरी बात सामने भी नहीं रखी जा सकती।
एडीजी लॉ एंड आर्डर राम सिंह मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन क्रिमिनल्स की पहचान हुई है। पुलिस अभी भी सोच समझकर आगे की रणनीति तैयार करने में जुटी है पुलिस चाहती है कि इस घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके जल्दी ही पुलिस इस मामले में कई और बड़े खुलासे करेगी।
यह भी पढ़ें-चन्द्रमुखी चौटाला के नाम से मशहूर अभिनेत्री कविता कोशिक को भाता है रुद्रप्रयाग ')}