YOUTUBE पर वायरल हो रहे इस गीत को हम लोग आप तक ना पहुंचाए ये केसे हो सकता था। आखिर गीत ही देखने लायक है जिसकी लोग बेहद प्रसंसा कर रहे हैं। जी है Np Films द्वार रिलीज़ यह गीत ना सिर्फ मधुर है बल्कि आपको एक सन्देश भी दे रहा है जिसे आप समाज की कुछ बुराइयों से जोड़कर भी देख सकते हैं और प्यार की सच्ची परिभाषा के तौर पर भी इस गीत को समझ सकते हैं।
यह भी देखें-गायक धनराज का गाना ‘रानी तिलोगा’ हुआ रिलीज़, चारों और विडियो की धूम देखिये
गीत को रिलीज़ हुए करीब एक सप्ताह हुआ हुआ है और गीत को अब तक 55 हजार हिट्स मिल चुकें हैं विडियो देखकर लोगों ने जो प्रतिक्रियाएं दी हैं उस से लगता है कि गीत के गायक, कलाकारों और निर्देशक की कोशिशें सफल हुई हैं इस गीत को विजय भारती और राजलक्ष्मी जी ने गाया है बाकी आप गीत देख कर अपनी प्रतिक्रिया भी रख सकते हैं विडियो के अंत ने एक खास मेसेज के लिए लोगों ने गीत की तारीफ की है विडियो नीचे दी गयी है-
विडियो यहाँ देखें-
https://youtu.be/FjQdrzxgIiQ ')}