अदिति उनियाल उत्तराखंड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। वो उत्तराखंड की सुपरस्टार मे सामिल हैं। अपनी एक्टिंग और टैलेंट के दम पर आज अदिति ने उत्तराखंड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, इनके बारे में हर कोई जानना चाहता है, आज हम आपको उत्तराखंड की इस बेहद खुबसूरत अभिनेत्री के बारे बताने जा रहे हैं।
उत्तराखंड की रहनी वाली ये अभिनेत्री दिखने में है इतनी खूबसूरत और हंसीन, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी फेल
अदिति उनियाल का जन्म देहरादून मे 9 अगस्त 1994 को हुआ। अदिति ने देहरादून डीऐवी काॅलेज से बीकाॅम की डिग्री उत्तीर्ण की है। एक्टिंग ही नहीं अदिति पढ़ाई में भी हमेशा अब्बल रहती थी।
बचपन से ही एंक्टिग में रूचि होने ओर उत्तराखंडी कल्चर के प्रति प्रेम उन्हें उत्तराखंडी सिने जगत में खींच लाया। खूबसूरती के मामले में अदिति किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं। ख़ास तौर पर इनकी सादगी का हर कोई दीवाना है। ये आप उनकी तस्वीरों में भी देख सकते हैं, जो पोस्ट की बीच-बीच में देखने को मिलेंगी।
गैल्याणी एल्बम के ‘गाड़ू मारी बल गोला साथिनी’ गीत के साथ दमदार एक्टिंग की शुरूहात करनी वाली अदिति आज हर किसी दिल मे राज करती हैं। वो कुछ चुंनिदा गीतों को ही साईन करती हैं जो उन्हे अच्छे लगते हैं। वो लगातार उत्तराखंड की संस्कृति से जुडी रहती हैं।
उत्तराखंड की बेहद खुबसूरत लड़की, बॉलीवुड के बड़े सितारों को दे रही टक्कर
अदिति उनियाल कई सुपरहिट गीतों में अभिनय का कमाल दिखा चुकी हैं, वैसे तो उन्होंने कई गीतों में अभिनेत्री की भूमिका निभाई है लेकिन उनकी द्वारा अभिनित कुछ गीत मीलियन व्यूज में भी सामिल हैं। “पुरबा” ‘मैं कैन लगाई बाडुली’ ‘बगछट मन’ जैसे गीत उनमे सामिल हैं।
कई गढ़वाली-कुमौनी एल्बम में काम कर चुकी अदिति उनियाल के बारे में ये कुछ बातें हैं जो हमने आपसे शेयर की हैं, अगर आपको अदिति उनियाल से जुडी ये बातें पसंद आई हों तो कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट जरूर लिखें। सपोर्ट उत्तराखंड सिनेमा। ')}