अल्मोड़ा: रविवार को उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हो गया, अल्मोड़ा जिले के सैलानी गरुड़ के निकट यात्रियों से भरा एक मैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में 14 लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमे दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
सूचना के अनुसार आज सुबह मैक्स वाहन (UK 02 TA 0164) सैलानी गरुड़ के पास अचानक अनियत्रित होकर खाई में जा गिरा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
घटना का कारण स्टेयरिंग फ़ैल होना बताया जा रहा है। 14 घायलों में से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
')}