वीजी फैशन एंटरटेनमेंट ने 5 व 6 मई को होटल मधुबन में आयोजित होने वाले दो दिवसीय ब्लैक एंड व्हाइट गेटटूगेदर्स ‘इंडिया कुटोर लाइफस्टाइल फैशन वीक 2018‘ की घोषणा की। देहरादून में पहली बार आयोजित होने वाले ब्लैक एंड व्हाइट गेटटूगेदर्स ‘इंडिया कुटोर लाइफस्टाइल फैशन वीक‘ में देशभर से 16 डिजाइनर हिस्सा लेंगे। सभी डिजाइनर्स के कलेक्शन को टाॅप माॅडल्स रैंप पर प्रदर्शित करेंगे। इसकी जानकारी वीजी फैशन एंटरटेनमेंट के संस्थापक विभोर गुप्ता व गौरव गुप्ता ने दी।
आयोजक विभोर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, दो दिवसीय ब्लैक एंड व्हाइट गेटटूगेदर्स ‘इंडिया कुटोर लाइफस्टाइल फैशन वीक 2018‘ में दिल्ली, मुंबई, देहरादून व रूड़की से प्रत्येक दिन 30 माॅडल्स फैशन शो में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा शो की सबसे खास बात यह होगी की देशभर से टाॅप व सुपर माॅडल्स फैशन वीक में डिजाइनर्स कलेक्शन के लिए रैंप वाॅक करेंगे। शो में हिस्सा लेने वाली टाॅप व सुपर माॅडल्स में दीप्ती गुजराल, हिदा सिद्दीकी, प्रियंका खत्री, मरिचिका, दीया मिश्रा, कीमी कुकरेती, नीलम, पाओला, राशि राव, जतिन खीरबत, शहनवाज़, पंकित व प्रीत आदि के नाम शामिल हैं।
ब्लैक एंड व्हाइट गेटटूगेदर्स ‘इंडिया कुटोर लाइफस्टाइल फैशन वीक 2018‘ के दूसरे आयोजक गौरव गुप्ता ने बताया कि, मुंबई, दिल्ली, सूरत, कश्मीर, आसाम व देहरादून के डिजाइनर्स फैशन वीक में अपना नायाब कलेक्शन प्रदर्शित करेंगे। फैशन वीक के दूसरे व आखिरी दिन सेलिब्रिटी डिजाइनर अंजली एंड अर्जुन कपूर की शो स्टाॅपर सुपर माॅडल दीप्ती गुजराल होंगी जबकि टीना रांका की शो स्टाॅपर अनुष्का रंजन होंगी। अनुष्का रंजन भारतीय फिल्म अभिनेत्री व माॅडल हैं। अनुष्का ने मनीष मल्होत्रा, विक्रम फडनीस, नीता लुल्ला, प्रिया कटारिस पुरी, बबीता मल्कानी, एमी बिलिमोरिआ व अन्य कई डिजाइनर्स के लिए माॅडलिंग की है।
अनुष्का ने फिल्म ’वेडिंग पुलाव’ व सी.आई. डी में काम किया है। उन्होंने आगे बताया कि, दो दिवसीय इस फैशन वीक के शो डायरेक्टर शि लोबो होंगे जबकि, पहले दिन कपिल गौहरी बतौर कोरियोग्राफर शो की शुरूआत करेंगे। वोयला-फैशन ज्वैलरी, एचआर एक्सपर्ट, द वेडिंग आर्चीज, महर होटल मैनेजमेंट अकेडमी, प्रिंटवैल, जस्ट कैफे, तनेजा आॅप्टिकल्स, हर एन सर एंड परसोना, एनआईईएम, निरमल धारा फर्निशिंग, जस्ट कैफे, हर्बल, सुशील डिपार्टमेंट स्टोर, लखानी फुटविअर, मोहन लाल एंड सन्स, कैटेलिस्ट एडवरटाइजिंग, जिओ डिजिटल लाइफ व काॅन्सेप्ट्री आदि के सहयोग से ब्लैक एंड व्हाइट गेटटूगेदर्स ‘इंडिया कुटोर लाइफस्टाइल फैशन वीक 2018‘ का आयोजन किया जा रहा है। ')}