आजकल उत्तराखंड में मॉडर्न मेसअप सोंग का क्रेज चल रहा है, इस तरह के एक के बाद एक गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. ऐसा ही एक मॉडर्न पहाड़ी मेसअप सोंग वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. पहाड़ी गानों में कुछ नया करने का यह प्रयास लोगों को खासा पसंद आ रहा है.
दरअसल, गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के सदाबहार गीतों को आशीष चमोली और तरुण पावरी ने अपनी आवाज देकर नए अंदाज में गाया है. ये वीडियो इंटरनेट पर लॉन्च होते ही लोगो की दिलो पर छा गया. वीडियो को 6 घंटे में ही 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन में वीडियो शूट किया गया है. कैमरे का बहतरीन इस्तेमाल इस गीत को और भी खूबसूरत बना देता है.
बता दें कि गीत में खूबसूरत निशा भट्ट के अलावा गायक आशीष चमोली और तरुण पावरी एक्ट कर रहे हैं. ये युवा लगातार अपनी संस्कृति का ख्याल रखकर रोज नए-नए प्रयोग कर लोगों को पहाड़ी संगीत के प्रति आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. आशीष चमोली और तरुण पावरी की आवाज की भी बहुत तारीफ हो रही है. एक बार आप भी जरूर देखें.
आपको बता दें कि आशीष चमोली के हाल ही में रिलीज तेरी खुद मा पहाड़ी मेसअप ने धमाल मचाया था. उत्तराखंड संस्कृति हमारी पहचान है. हमको अपनी संस्कृति पर गर्व है. उम्मीद करते है कि आपको यह वीडियो पसंद आया होगा, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो फ़ेसबुक पर शेयर जरूर करे. ❤️✌️