साइबर क्रिमिनल्स ने देहरादून के बेंको पर हमला बोल दिया है। शहर के अलग अलग 27 लोगों के अकाउंट से करीब 9 लाख रूपये गायब हैं। जबकि एटीएम लोगों के अपनी जेब में हैं एटीएम कार्ड का डाटा चुराकर, खातों में सेंध लगाने वाले ये साइबर क्रिमिनल्स जयपुर के किसी एटीएम से पैसे उड़ा रहे हैं।
जिन जगहों से शिकायतें आ रही हैं उनमे थाना नेहरू कॉलोनी, डालनवाला, रायपुर और शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले लोग हैं। माना जा रहा है कि एटीएम कार्ड क्लोनिंग के जरिए डाटा चुराकर वारदात की जा रही है। नेहरू कॉलोनी मेें 22, डालनवाला में 3, सिटी कोतवाली में 1-1 आईआर दर्ज हो चुकी थीं।
शनिवार को एक के बाद एक शिकायत के बाद पुलिस में हडकंप मच गया है। सर्वाधिक मामले भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों के सामने आये हैं। इसके अलावा पीएनबी, आईसीआईसीआई और अन्य बेंकों के भी मामले सामने आये हैं। पुलिस के मुताबित अभी शिकायत करने वालों का सिलसिला आगे भी बना रहा सकता है ।
मोबाइल पर मैसेज आने के बाद लोगों को इसकी जानकारी मिली है। थाने में सुनवाई नहीं हुई तो कई लोग शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। एसएसपी ने सवाल किया तो पुलिस को होश आया। फिलहाल इस मामले की छानबीन के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड की भूमिका शर्मा करेंगी बॉलीवुड में इंट्री, लेकिन पहले हासिल करेंगी मिस युनिवर्स का खिताब ')}