देवप्रयाग: देवप्रयाग सजवाण कांडाधार गाँव की एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उनका भागीरथी नदी के बेताल शिला श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार चल रहा था, तभी एक मधुमक्खियों के झुण्ड ने घाट पर मौजूद सभी लोगों पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से समसान घाट पर अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों ने 27 लोगों को डंक मारकर घायल कर दिया, 2 लोगों को अधिक डंक मारे जिनकी स्थिति जादा खराब हो गई, इतना ही नहीं ग्रामीणों के करीब 20 मोबाइल भी खराब हो गए। वो इसलिए कि अधिकतर लोगों ने मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए पानी में छुपने का प्रयास किया इस दौरान वो मधुमक्खियों से जान बचाने की जद्दोजहद में अपना मोबाइल भी पानी से नहीं बचा सके।
खबर के मुताबित मंगलवार को यह घटना घटी, जैसे ही ग्रामीणों ने चिता को अग्नि दी वैसे ही मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला बोल दिया। लोगों ने जैसे कैसे खुद को मधुमक्खियों के हमले से बचाया, घायलों को सामुदायिक चिकित्सालय देवप्रयाग में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स के अनुसार सभी लोगों के शरीर से डंक निकाल कर उन्हें इंजेक्शन व दवाइयां दे दी गई हैं। सभी को आराम करने ही हिदायत दी गयी है, जो लोग ठीक थे उन्होंने अंतिम संस्कार के कार्य को पूरा किया। ')}