देहरादून मसूरी बाईपास रोड पर बोलेरो पहाड़ से आये बोल्डर के साथ खाई में जा गिरी हादसे में 3 लोगों की मरने की खबर है। मगलवार सुबह को किमाडी गाँव के करीब ये हादसा हुआ गाडी में किमाड़ी निवासी मनोज पुंडीर और 3 अन्य लोग सवार थे। हादसे में चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गयी जबकि घायल सुखपाल सिंह पुंडीर को देहरादून मेक्स अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ डॉक्टर्स नी अब उन्हें खतरे से बाहर बताया है।
मृतकों में मनोज पुण्डीर (35), विक्की पुण्डीर (26), सुरेश पुण्डीर (36) सामिल हैं घटना के बाद मसूरी विधायक गणेश जोशी मेक्स अस्पताल पहुंचे उन्होंने घायल सुखपाल का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। उसके बाद वो मृतकों के परिजन से मिले दुख की घडी में उन्होंने परिवार की हर संभव मदद का आश्वाशन दिया।
')}