चलिए अब शेक हेंड छोड़ के नमस्ते करना। कोरोना पर अभी तक कोई पहाड़ी गाना नहीं आया था, लेकिन वह भी आ गया है, कुमाउनी लोकगायक भूपेंद्र बसेरा ने कोरोना वायरस पर शानदार गीत गाया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। एक तरफ सोशल मीडिया पर यह गीत जागरूकता के परपेक्ष में शेयर किया जा रहा है वहीं, इस गीत का दमदार म्यूजिक लोगों को झूमने के लिए भी मजबूर कर रहा है।
कमाल की बात यह है कि टिकटॉक पर देश और दुनिया के लोग इसे शेयर कर रहे हैं, कई लोग टिकटॉक वीडियो भी बना रहे हैं। यूट्यूब पर bb entertainment चैनल पर यह गीत अपलोड किया गया है, इसमें संजय कुमोला जी का संगीत है, आप भी सुनिए यह गीत और जमकर शेयर भी कीजिए-
')}