उत्तराखंड के नौजवान डांसिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमा रहे हैं, देहरादून के सेकड़ों युवा डांस को अपने कैरिअर के रूप में आगे भविष्य में देख रहे हैं, अपने स्टाइल में वो जबरदस्त डांसर हैं कुछ प्रयोग गढ़वाली गीतों पर भी किया जाय तो अच्छा।
इसमें डांस करने वाले कलाकार हैं सौरभ बेंजो, अतुल वेद्य, रिषभ रोनी और पंकज कपूर.. इस विडियो को सौरभ बेन्जो द्वारा तैयार किया है उनका डांस को अपना ही कमाल का है वेसे आप देख सकते हैं कि सौरभ बहुत अच्छे डांसर हैं।
https://youtu.be/2-uJca3njec ')}