टिहरी जिले के पट्टी जुवा के एक छोटे से गांव खर्क के अंकित बडोनी इन दिनों चर्चा में हैं। इसका कारण है उनका एक गीत ‘लैगी बुढ़डी कु देवता’ जिसे यू-ट्यूब पर 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। गाना सभी के लिए इसलिए भी चर्चा का विषय रहा कि गीत के बोल बिलकुल मज़ाकिया अंदाज में हैं और डीजे पर लोग इसे बेहद ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
अंकित ने बताया कि गांव में शादी पार्टी में इस गाने पर डांस और टिकटोक पर इसके जबरदस्त क्रेज को देखकर बहुत ख़ुशी होती है। वो एक गरीब परिवार से हैं मां बचपन में गुजर गई थी, घर में पिता के अलावा एक बहन और दो बड़े भाई भी हैं।
अंकित को गायकी का बहुत शोक है इसी में वे करियर बनाना चाहते हैं। इसके अलावा वे फोटोग्राफी और एडिटिंग भी करते हैं। इन दिनों वो अपने अगले गाने की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि उनका अगला गीत मां सुरकंडा पर आधारित जागर होगा।
बात करें उनके गीत ‘लैगी बुढ़डी कु देवता’ की तो उन्होंने बताया कि शादी पार्टी के दौरान गांव में कोई भूत का जिक्र कर डीजे बंद करने के लिए कह रहे थे, इसी पर गीत बना दिया, जिसे दर्शकों ने बेहद ज्यादा प्यार दिया।
उनका यह सांग यू-ट्यूब पर रुद्रांश एंटरटेनमेंट चैंनल में उपलोड है, जिसके निर्माता विकास उनियाल जी हैं, इस गाने में आशिष मंगोली जी ने बेहतरीन म्यूजिक दिया है। अंकित ने बताया कि बहुत जल्द उनके और सांग रिलीज होंगे, जो कि रिकॉर्ड भी हो चुके हैं।