उत्तराखंड संगीत के लिए 2017 साल बेहद सुखद अनुभव वाला रहा पिछले साल उत्तराखंड सिर्फ दो गानों का रहा, और 2018 में भी जारी है, इन दो गानों ने youtube पर तो धमाल मचाया ही, इसके अलावा वो पार्टी, शादी समारोह, स्टेज शो और कई अन्य सामजिक कार्यों में मनोरजन से जुड़े दिखाई दिए, हम बात कर रहे हैं गीत फ्योंलडिया और चैट की चैत्वाल गीत की. पहले बात करें चैत की चैत्वाल की तो इस गाने ने कई रिकॉर्ड बना डाले, youtube पर इस गीत को अब तक 55 लाख लोग देख चुके हैं जो कि एक रिकॉर्ड है.
एक समय ऐसा भी था कि उत्तराखंड के गीतों को 1 मिलियन यानी 10 लाख व्यूज मिलना मुस्किल होता था, लेकिन पिछले कुछ समय में कुछ गानों ने इसे बदल कर रख दिया है. आपको बता दें कि किशन महिपाल जी का गाया बहुत ही चर्चित गीत फ्योंलडिया आसमान की नयी बुलिंदिया छू चूका है youtube पर फ्योंलडिया गीत 52 लाख लोग देख चुकें है इस गाने पे शादी पार्टी में सबसे जादा चलाया जाता है.
पिछले साल मार्च में यह विडियो गीत रिलीज़ हुआ था इसके ऑडियो सोंग को भी करीब 33 लाख लोग देख चुके हैं यानी कुल मिलाकर इस गीत को अब तक 1 करोड़ लोग देख चुके हैं ये इस गीत की पॉपुलैरिटी को दर्शाता है. हमारी खबर का ये मतलब नहीं है कि कोन सा गीत जादा बेहतर है? हम आपको ये बताना चाहते हैं कि उत्तराखंडी म्यूजिक की लोकप्रियता को बढ़ाने में इन गीतों का बहुमूल्य योगदान है. जिसे उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि अन्य शादी समारोह में बजते भी देखा जाता है. youtube पर उत्तराखंडी गीतों पर मिलियन व्यूज आना काफी सुखद अहसास होता है. वहीँ इस वजह से कलाकारों का हौसला भी बढ़ता है, हमें उम्मीद है वे अपने इस कार्य को आगे और बेहतर रूप में आपके सामने लाते रहेंगे. शुभकामनाएं.
https://youtu.be/GsqdP7lzdWM ')}