गायक किशन महिपाल का गीत ‘फ्योंलड़िया’ यूट्यूब पर 14 मिलियन(1 करोड़ 40 लाख) ब्यूज पाने वाला उतराखंड का पहला लोकगीत बन गया है। किशन महिपाल के इस गीत ने अमित सागर के सुपरहित गीत चैत की चैत्वाल को पीछे छोड़ दिया, जिसको 13 मिलियन(1 करोड़ 32 लाख) हिट मिल चुके हैं।
चैत की चैत्वाल के बाद धूम मचा रहा ये गीत, हे धना… अमित सागर से लोगों ने कहा शादी में अब यही चलेगा
यूट्यूब पर पिछले कुछ समय से फ्लोंलड़िया और चैत की चैत्वाल के बीच बादशाहत की जंग चल रही थी। इसी साल जनवरी में चैत्वाली ने फ्लोंलड़िया के वीडियो गीत को यूट्यूब पर पीछे कर उत्तराखंड गीतों के इतिहास में सबसे पहले 10 मिलियन व्यूज पाने का श्रेय हासिल कर दिया था, लेकिन अब ‘फ्योंलड़िया’ का वीडियो तेजी के साथ ‘चैत की चैत्वाल’ पर भारी पड़ गया।
दोस्तों इस खबर के माध्यम से हम किसी भी गीत को कम और जादा के तौर पर नहीं आंकना चाहते। दरअसल, बात यह है कि उत्तराखंड में ये दो गीत ऐसे रहे हैं जिनका जादू उत्तराखंड में नहीं बल्कि पूरे भारत में चला है। हम दोनों गायकों को प्रणाम करते हैं कि उत्तराखंड के संगीत को उन्होंने नई पहचान दिलाई है, यह तो एक आंकड़ा था जो हमने आपके सामने रखा, कुछ हमारे संगीत प्रेमी यह दिलचस्प जानकारी जानना पसंद करते हैं।
https://youtu.be/GsqdP7lzdWM ')}