उत्तराखंड के सुपरहिट गीत बुड़री त्वेन देवता लगाली के फेम अंकित बडोनी ने अपना नया गढ़वाली गाना ‘जोश’ रिलीज किया है, इस गीत को आप यूटयूब चैनल A-Series Studio पर देख सकते हैं। अंकित बडोनी का कहना है कि बैकग्राउंड में डांस परफॉर्मेंस करने वाले बच्चों को कोई भी पूछता नही है, कोई सम्मान नही मिल पाता, लेकिन अंकित बडोनी ने देहरादून में इस गाने का विमोचन अपने स्टूडियो द्रोणा रिकॉर्ड स्टूडियो में किया, इस दौरान उन्होंने इस गीत में काम करने वाले पूरी टीम को सम्मानित भी किया।
उन्होंने नए कलाकारों के हुनर की सराहना की और उनके सहयोग के लिए उन्हें धन्यबाद दिया, इस गाने में संगीत दीवान पंवार ने किया है। इसके अलावा अभिनय में ऋतिक डबराल व रिया सजवाण ने शानदार भूमिका निभाई है। इस गीत में कैमरा वर्क अंकित तिवाड़ी व कोरियोग्राफि अभिषेक भट्ट ने की है। गीत के मैंनेजमेंट में थपलियाल ब्रोथर्स- रवि थपलियाल व वैवभ थपलियाल ने काफी साथ दिया। गीत रिलीज के मौके पर गायक अंकित बडोनी ने सॉन्ग को तैयार करनी वाली पूरी टीम का धन्यवाद किया, उन्होंने बताया कि गीत को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।