बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के गीत ‘घूमर’ ने यू-ट्यूब पर धमाल मचा रखा है गीत करीब चार दिन से लगातार ट्रेंड में चल रहा है इस गीत को हम आपको दिखा रहे हैं साथ इस गीत का आपको उत्तराखंड से कनेक्शन भी आपको बताने जा रहे हैं।
दरअसल इस गीत में भिनेत्री दीपिका पादुकोण को स्टेप की बारीकियां बताने वाली ज्योति नैथानी तोमर उत्तराखंड मूल की हैं। ज्योति उत्तराखंड के पौड़ी से ताल्लुक रखती हैं।
दीपिका पादुकोण ने इस गीत के लिए ज्योति नैथानी तोम्मर से स्पेशल ट्रेनिंग ली है इसका मतलब कि दीपिका की इस बेहतरीन परफोरमेंस के पीछे उत्तराखंड की बेटी ज्योति की मेहनत छिपी है।
आपको बता दें कि इस गीत को यूट्यूब पर 2 करोड़ 20 लाख देख चुके हैं इस गीत में दीपिका ने राजस्थान का पारम्परिक घूमर नृत्य प्रस्तुत किया है।
उत्तराखंड की बेटी को ये विरासत संतरामपुर की राजमाता पद्मश्री गोवर्धन कुमारी से प्राप्त हुई है। ज्योति टीवी की दुनिया की जानी मानी हस्ती हैं।
सोनी टीवी के सीरियल प्यार को हो जाने दो में काम कर रहीं हैं जिसे दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ज्योति ने इस गीत की सफलता का कारण संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण, शाहिद, रणवीर कपूर और पूरी टीम की कड़ी मेहनत को बताया।
देखिये ये विडियो-
https://youtu.be/6cKErCWrb44 ')}