प्रसिद्ध गायिका हेमा नेगी करासी के यूट्यूब चैनल को गूगल ने सिल्वर बटन भेजकर सम्मनित किया है। जिसके बाद हेमा करासी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर ख़ुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने इसके लिए सभी संगीत प्रेमियों का धन्यबाद भी किया है ।
उन्होंने लिखा कि ये मेरे सभी प्रिय श्रोताओं मित्रों भाई बहनों के लिए। मै सहृदय आप सभी का बहुत बहुत आभारी हूं कि आप सभी के प्यार आशीर्वाद से मुझे ये मुकाम मिला।

इसलिए मिला यूट्यूब सिलवर बटन-
यह बटन हेमा नेगी करासी जी को चैनल पर 1 Lakh Subscriber पूरे होने के बाद मिला है, सिल्वर प्ले बटन को यूट्यूब ने हेमा नेगी के पते पर भेजा है, बता दें कि हेमा नेगी करासी चैनल की सब्सक्राइबर संख्या 1 लाख 30 हजार के पार है। 15 दिन पहले ही उन्होंने सिल्वर बटन पाने के लिए अप्लाई किया था। अब जब सिल्वर बटन उन्हें मिल चूका है उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है, यह किसी बड़ी उपलब्दी से कम नहीं है।

कब मिलता है सिल्वर बटन-
यूट्यूब सिल्वर बटन, ओलम्पिक के सिल्वर मैडल से कम नहीं है, ये उन लोगो को मिलता है जो कड़ी मेहनत करते है, जिनकी वीडियो पोपुलर होती हैं, यूट्यूब हर एक Channel पर नजर रखता है, जब आपके 1 लाख से ज्यादा Subscriber हो जाते है तो यूट्यूब टीम आपके चैनल पर 1 week तक नज़र रखती है और फिर अपना फैसला लेती है कि आपको सिलवर बटन दें या नहीं। हेमा नेगी करासी का चेन्नल भी यूट्यूब के नियमों खरा उतरा। हाल ही में उनके कई गाने 3 मीलियन व्यूज को भी पार कर चुके हैं।