हेमा नेगी करासी दीदी का सुपरहिट गीत ‘चितचोरी लीगे दिल मजाक्यों मा’ जिसका टाइटल है ‘बगछट मन’ रिलीज़ होने के बाद से ही धूम मचा रहा है! गीत का विडियो बहुत मजेदार है। यह गीत पिछले महीने ही हेमा नेगी दीदी के जन्म दिन पर रिलीज हुआ था ।ये गीत पहले से लाखों की जुबान पर है लेकिन अब इस गीत का वीडियो सुपरहिट हो चूका है।
गीत में संजय सिलोड़ी और अदिति उनियाल की सुपरहिट जोड़ी अभिनय कर रही है। दोनों की कमाल की ड्रेसिंग और उत्तराखंड के खुबसूरत लोकेशन गीत को और भी मजेदार बनाते हैं। अदिति ने कमाल की एक्टिंग की है। संजय सिलोडी ने भी जबरदस्त डांस से मन जीत लिया।
गीत में हेमा नेगी दीदी के साथ में रामेश्वर गौरोला जी की सुमधुर आवाज का संगम है। इस गीत को खुद हेमा दीदी ने लिखा है और इस गीत में रामेश्वर गौरोला जी का संगीत है। बहुत कम समय में ही गीत 5 लाख से जादा व्यूज पा चूका है..
यह भी देखिए-वीडियो: ‘कुटुंब परिवार’ अमित थपलियाल और पूजा थपलियाल की आवाज में ये गीत है बेमिसाल देखिये
सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके इस गीत को आप भी जरूर देखिये-
https://youtu.be/ZMVPw0JuIpE ')}